शिवरात्रि पर निकली शिव बारात, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र - JABALPUR
जबलपुर। महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रदेश में कई आयोजन हुए. वहीं जबलपुर में शिव बारात का आयोजन किया गया. शिवरात्रि पर 70 सालों से खटीक समाज द्वारा शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है. शिव बारात में झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं. हालाकिं कोरोना वायरस का लोगों में कोई खौफ नहीं देखने को मिला और बड़ी तादाद में लोग बारात में शामिल हुए. बारात जबलपुर के खटीक मोहल्ले से निकलकर पूरे शहर में घूमी जिसमें पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा.