कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल के फिर बिगड़े बोल, PM-CM को लेकर दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल - बाबू लाल जंडेल विवादित बयान वीडियो वायरल
श्योपुर। कांग्रेस विधायक बाबू लाल जंडेल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस विधायक ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह ने श्योपुर के कुनों में शेर लाने की तैयारी की थी लेकिन ये तो बिल्ली लेकर आ गए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि विकास की दम पर वोट नहीं मिलता, यह मैंने देख लिया है. यह तो तिकड़म चलती है. विकास की दम पर मोदी को वोट नहीं मिला बल्कि जय श्री राम के नाम पर वोट लिए. बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस गायों को कटवा रही है, लेकिन हम कम से कम गायों को रोड पर मरने के लिए नहीं तो छोड़ रहे हैं. कांग्रेस ने तो जगह-जगह गौशाला खुलवाई. कांग्रेस विधायक का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. sheopur news, controversial statement of congress mla, congress mla babu lal jandel video viral
Last Updated : Oct 13, 2022, 3:23 PM IST