Sheopur Heavy Rain: नदी के तेज बहाव में फंसे 4 बाइक सवार, राहगीरों ने जान पर खेलकर बचाई जिंदगी - श्योपुर में नदी के तेज बहाव में फंसे 4 बाइक सवार
श्योपुर। अंचल में लगातार हो रही बारिश की वजह से भिंड और श्योपुर में कई रास्ते बंद हो गए हैं. भिंड में जहां मौ-मेहगांव मार्ग पर झिलमिल नदी सड़क से ढाई फीट ऊपर बह रही है, वहीं श्योपुर में भी नदी नाले उफान पर आ गए हैं. श्योपुर के विजयपुर इलाके को शिवपुरी से जोड़ने वाले स्टेट हाईवे के 3 फीट ऊपर से पानी जा रहा है. इस वजह से यह रास्ता बाधित हो गया है. विजयपुर इलाके की चंदेली नदी में दो बाइकों सहित चार लोग बह गए. चारों लोग करीब 300 मीटर दूर तक नदी में बहते हुए चले गए. गनीमत यह रही कि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें नदी से सही सलामत बाहर निकाल लिया. (Sheopur Heavy Rain) (bike riders trapped in Sheopur River)