शहीद आरक्षक संतराम मीणा का शव पहुंचा श्योपुर, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, सबकी आंखे हुई नम - श्योपुर पुलिस ने दी शहीद को विदाई
श्योपुर। राधौगढ़ इलाके में पुलिस और शिकारियों के बीच हुई शनिवार सुबह मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की शहीद हो गए थी. मुठभेड़ में श्योपुर के आरक्षक संतराम मीणा भी शहीद हो गए थे. आरक्षक संतराम मीणा का शव पूरे सम्मान के साथ उनके वीरपुर के गोहर गांव लाया गया. यहां अपने गांव के वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. जब शव पहुंचा ताे गांव में जिला प्रशासन, पुलिस और वन विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और राजकीय सम्मान के साथ सलामी और पुष्प चढ़ाकर शहीद को अंतिम विदाई दी. विजयपुर के भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी भी इस दौरान मौजूद रहे. (sheopur police jawan martyred) (sheopur police bid farewell to martyr)