माता बिरासिनी के दरबार में भक्तों की उमड़ी भीड़, कलेक्टर ने घट स्थापना कर नवरात्र के पहले दिन की पूजा अर्चना की - umaria collector worship set ghat
उमरिया। शारदीय नवरात्र की सोमवार से शुरूआत हो गई है. उमरिया में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने घट स्थापना कर नवरात्र के पहले दिन की पूजा अर्चना की. माता बिरासिनी के दरबार में नवरात्र पर्व के दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. माता बिरासिनी मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष और जिले के कलेक्टर ने महापर्व का शुभारंभ किया. माता बिरासिनी का दरबार देश और प्रदेश में शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है. यहां जो भी भक्त अपनी आस्था के साथ मातारानी से मन्नत मांगता है मां उसकी मनोकामना पूरी करती है. मंदिर प्रांगण में आज से मनोकामना कलश स्थापना भी आरंभ कर दी गई है. shardiya navratri 2022, umaria mata birasini temple, navratri first day shailputri worship