मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Shardiya Navratri 2022: देखिए मां भद्रकाली का चमत्कार, दुग्ध स्नान कराते ही खुल जाते हैं माता के नेत्र - Nine Days Shardiya Navratri

By

Published : Sep 20, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 10:21 PM IST

भोपाल/तेलंगाना। शारदीय नवरात्रि शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है. 26 अक्टूबर से नवरात्री की शुरूआत होने वाली है, जहां पहले दिन यानी प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना या घटस्थापना की जाती है. मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि के त्योहार का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है. देश में माता के कई ऐसे मंदिर हैं, जिनकी अपनी अलग विशेषता और लोगों में श्रद्धा है. कुछ ऐसा ही एक मंदिर तेलंगाना में स्थित है. नवरात्रि शुरू होने से पहले ईटीवी भारत कुछ ऐसा ही एक आश्चर्यचकित करने वाला वीडियो लेकर आया है, जिसमें मां भद्रकाली की आंखे बंद और खुलती नजर आ रही है. तेलंगाना के मां भद्रकाली धाम के दर्शन कर हर श्रद्धालु चकित हो जाता है. इस मंदिर में स्थापित माता की प्रतिमा का हल्दी से अभिषेक किया जाता है. वीडियो में देख सकते हैं कि जब मां का अभिषेक होता है तो वो अपने नेत्र बंद कर लेती हैं. ये नजारा वाकई हैरान करने वाला है. मां को यूं स्नान के वक्त आंखें बंद करते हर कोई स्तब्ध हो जाता है. telangana famous bhadrakali temple viral video, telangana maa bhadrakali temple, bhadrakali maa closed eyes at haldi abhishek
Last Updated : Sep 20, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details