Video: भक्ति के रंग में रंगी महिला, ढोल की आवाज सुनते ही अस्पताल से भागी, किया कमरतोड़ डांस - दमोह अस्पताल में महिला ने किया कमरतोड़ डांस
दमोह। यूं तो नवरात्रि पर सभी मां की भक्ति में लीन रहते हैं, हर जगह पर भक्ति के अलग-अलग रंग दिखते हैं, लेकिन यहां तो भक्ति का अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. दरअसल दमोह जिला अस्पताल परिसर में माता की प्रतिमा स्थापित की गई है, आरती के बाद बैंड बजा तो अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती महिला से रहा नहीं गया. वह ढोल नगाड़े की आवाज सुनकर अस्पताल से भाग खड़ी हुई. महिला भक्ति के रंग में ऐसे रंगी थी कि उसने जमकर डांस किया.