मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

किसान जनाक्रोश रैली शाजापुर में जयवर्धन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा धर्म के नाम पर मुद्दों से भटकाती है भाजपा - shajapur congress rally

By

Published : Sep 29, 2022, 7:27 PM IST

शाजापुर में कांग्रेस ने किसान जनाक्रोश रैली का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और हुकुम सिंह कराड़ा ने शिरकत की. इस दैरान जयवर्धन सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि महंगाई के चलते आमजन परेशान है. भाजपा धर्म के नाम पर मुद्दों से ध्यान भटकाने में जुटी है. सोयाबीन, लहसुन, प्याज जैसी फसलों की लागत भी नहीं निकल पा रही है किसान परेशान हैं. दिग्विजय सिंह के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की अटकलों पर पूर्व मंत्री ने कहा कि हर कांग्रेसी की इच्छा थी कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष बनें, लेकिन लेकिन गांधी परिवार ने खुद ही इनकार किया है अब कल देखते हैं क्या होता है. (shajapur kisan janakrosh rally) (kisan janakrosh rally jaivardhan singh) (jaivardhan singh attack on bjp) (shajapur congress rally) (mp news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details