Shajapur Heavy Rainfall: दर्शन करने मंदिर जा रहे दो युवक बाइक सहित नदी में बहे, तलाश में जुटी पुलिस - शाजापुर बारिश से तबाही
शाजापुर। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही जोरदार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. अलग अलग इलाकों में बारिश ने तबाही मचा कर रखी है. (Shajapur Heavy Rainfall) जिले के मोहन बड़ोदिया में निपानिया डैम की पुलिया टूटने से वैकल्पिक मार्ग बना था. (Shajapur Bridge Collapsed In Flood Water) इस मार्ग पर पानी का बहाव तेज होने से दो युवक बह गए. (Shajapur Weather Update) सिमरोल की पुरानी पुलिया से बड़ोदिया पहुंच मार्ग पर 5 से 7 फीट पानी होने से बनबोर निवासी प्रकाश गुर्जर (27) और साथी सुनील पुलिया पर पानी के बहाव में बाइक सहित बह गए. दोनों देव दर्शन करने जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुटी है जिसके लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है.