Shahdol Collector Viral Video: आदिवासी महिला का देसी अंदाज में कलेक्टर से संवाद, देखिए वीडियो... - Shahdol tribal woman desi style
शहडोल। जिले में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य नजर आ रही हैं. एक आदिवासी बुजुर्ग महिला कलेक्टर को अपनी समस्या बताते हुए दिख रही है. वीडियो में जिस बेबाक अंदाज में महिला बात कर रही है उसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में आदिवासी महिला कलेक्टर को कह रही है कितनी भी दूर हो आज तो जाना ही पड़ेगा बाई. देसी अंदाज में आदिवासी वृद्ध महिला की इस गुजारिश को सुनकर कलेक्टर भी मना नहीं कर पाईं. फिर कलेक्टर ने उन ग्रामीणों के साथ 3 किलोमीटर पहाड़ी रास्ते पर चलकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. कलेक्टर और आदिवासी महिला के बीच का संवाद अब जमकर वायरल हो रहा है. (Shahdol Collector Viral Video) (Shahdol tribal woman desi style) (Shahdol tribal woman viral video)