शहडोल में बस रोक दबंगों ने किया हंगामा, यात्री हुए परेशान, देखिए वीडियो - शहडोल के दबंगों ने रोकी बस
शहडोल। गोहपारू थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. जहां बस में विवाद को लेकर कुछ लोग मारपीट पर फतर आए. साथ ही अपशब्दों का इस्तेमाल भी करने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्राम चुहरी में अजय बस सर्विस के कंडक्टर संजय गुप्ता और चुहरी के संजू मिश्रा सहित अन्य लोगों के बीच बस परिचालन को लेकर विवाद हो गया था. इस पर चुहरी निवासी संजय मिश्रा ने मामले की शिकायत थाने में की थी. संजू की शिकायत पर संजय गुप्ता के खिलाफ गोहपारू पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत मामला भी कायम कर लिया था. वहीं बस सर्विस के परिचालक संजय गुप्ता ने भी संजू मिश्रा के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी, जिसके बाद गोहपारू पुलिस ने संजू मिश्रा सहित एक अन्य के खिलाफ मारपीट की अन्य धाराओं के तहत काउंटर मामला दर्ज कर लिया था. इसकी वजह से बस मे सवार यात्री परेशान नजर आए. (Shahdol rioters stop bus to create ruckus)