मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कबाड़ से जुगाड़ कर बना ली बैंड पार्टी, बच्चों ने किया कमाल, इनके जज्बे देख लोग हुए हैरान, देखें वीडियो - कबाड़ से जुगाड़

By

Published : Apr 29, 2022, 9:58 PM IST

शहडोल। कबाड़ से भी कमाल की चीजें बनाई जा सकती हैं. इसका नजारा देखने को मिला शहडोल में. यहां स्कूली बच्चों ने घर के कबाड़ से अपने जज्बे को जुनून में बदल दिया. जी हां बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर बैंड पार्टी बना ली जिससे अब तरह-तरह की धुन निकाल रहे है. इन्हें देखकर कुछ बच्चे वहां थिरकने से भी अपने आप को नहीं रोक पाए. साथ ही यहां से आने-जाने वाले लोग इनके कलात्मक अंदाज को देखने के लिए रुक गए. वीडियो में दिख रहे बच्चों ने कबाड़ के डिब्बों को उठाकर बकायदे धागा बांधा और अपने कमर में बांध लिया.बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ किया और ढोल, नगाड़ा बजाने लगे. (shahdol amazing jugaad video) (shahdol jugaad viral video) (shahdol funny jugaad video)

ABOUT THE AUTHOR

...view details