Indore Police Action : इंदौर से चोरी कर राजस्थान के उदयपुर में छिपा था घरेलू नौकर, पुलिस ने दबोचा - इंदौर से चोरी कर भागा घरेलू नौकर
इंदौर की कनाडिया थाना पुलिस ने 10 किलो चांदी के बर्तन और सोने के जेवरात चुराने वाले घर के नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से करीब 6 लाख रुपए कीमत का सामान भी जब्त कर लिया है. आरोपी मोहन राजस्थान के उदयपुर के जैताना गांव का रहने वाला है. उसे पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर में कर्फ्यू होने के बावजूद ढूंढ निकाला. (Domestic Servant stealing in Indore) (Servant hiding in Udaipur Rajasthan) (Indore police caught thief)