मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Seoni Pench National Park: जब नाईट सफारी के दौरान अचानक पर्यटकों के सामने बीच सड़क पर आए दो बाघ, देखें Video - ओमवीर चौधरी

By

Published : Jun 22, 2022, 6:47 PM IST

सिवनी। पेंच नेशनल पार्क (Seoni Pench National Park) के खबासा बफर जोन (Khabasa Buffer Zone) में नाइट सफारी (Night Safari Seoni Pench National Park) के दौरान दो बाघों की अठखेलियां करते खूबसूरत नजारा सामने आया है. पर्यटकों की जिप्सियों के सामने सड़क पर दो बाघ खेलते दिखाई दिए (Tigers play in Pench National Park). इस नजारे को पर्यटकों के गाइड ओमवीर चौधरी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में जिप्सियों के लाइट के बीच सड़क पर खेलते दिखे. पहले एक बाघ (pench national park tiger pench national park tiger video viral video) सड़क पार करता है, और फिर पलटकर पीछे आ रहे बाघ के साथ अठखेलियां करते हुए जंगल की तरफ चला जाता है. (Pench National Park Night Safari)

ABOUT THE AUTHOR

...view details