Sehore Banjara Samaj: बंजारा समाज के चल समारोह में आष्टा विधायक ने की तलवारबाजी, देखें Viral Video - Sehore MLA sword fighting Video
सीहोर। आष्टा विधायक का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सिद्दीकी गंज बंजारा समाज के द्वारा निकाले गए चल समारोह में आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय तलवारबाजी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में तलवारबाजी करते हुए विधायक काफी उत्साहित नजर आते हैं और कुछ देर बाद आसपास इकट्ठा भीड़ को तलवार वापस दे देते हैं.