मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Sehore School Van: नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रहे स्कूल वाहन, बीच रास्ते में खराब हुई वैन तो बच्चों ने लगाया धक्का, देखें वीडियो - Sehore school van condition deteriorated

By

Published : Aug 9, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 2:54 PM IST

सीहोर। पढ़ने के लिए स्कूल जाने वाले बच्चों को प्रबंधन की लापरवाही के चलते अपनी स्कूल वैन में धक्का लगाना पड़ा. धक्का लगाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो आष्टा क्षेत्र के ग्राम खामखेड़ा में संचालित पीएसजीएम एकेडमी स्कूल का है.स्कूल प्रबंधन पालकों से राशि की वसूली तो जमकर करता है. लेकिन जिन वाहनों को उपयोग स्कूल में बच्चों को घर से लाने ले जाने का किया जा रहा है, उनकी हालत खराब है.वीडियो में दिख रहे जिस वाहन को स्कूली बच्चे धक्का लगा रहे हैं वह स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था. लेकिन रास्ते में अचानक बंद हो गया. बच्चों को नीचे उतारा गया और उनसे ही धक्का लगवाया गया. स्कूल वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे भी बैठे थे. इससे परिवहन विभाग सीहोर की उदासीनता भी साफ साफ नजर आती है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं जिला परिवहन अधिकारी सीहोर से बात की गई तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. (Sehore School Management Negligence) (Sehore Shildren pushing school van) (Sehore Transport Department Negligence) (Sehore PSGM Academy School) (Sehore school van condition deteriorated) (Sehore School Van)
Last Updated : Aug 9, 2022, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details