दो बार पलटी पंडित प्रदीप मिश्रा की कार, बाल-बाल बचे कथावाचक - पंडित प्रदीप मिश्रा कार दुर्घटना
सीहोर। शुक्रवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का हरिद्वार में एक्सीडेंट हो गया. दरअसल, उनकी कार दो बार पलट कर हादसे का शिकार हो गई. सीहोर के रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की हरिद्वार में शिव महापुराण की कथा चल रही है. दोपहर एक बजे जब वह कथास्थल जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. राहत की बात है कि घटना में पंडित मिश्रा समेत सभी लोग सुरक्षित हैं, पंडित मिश्रा ने स्वयं ही सभी के स्वस्थ और कुशल होने की जानकारी दी. हादसे के बाद प्रदीप मिश्रा ने कथास्थल पहुंचे, जहां उन्होंने शिव महापुराण का वाचन किया. (sehore pandit pradeep mishra) (pradeep mishra car accident in haridwar)