मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

CM के गृह जिले में कुलांस नदी में खड़े होकर किसानों ने किया जल सत्याग्रह, मुआवजे की मांग - सीहोर किसान मुआवजे की मांग

By

Published : Sep 17, 2022, 8:58 PM IST

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में कुलांस नदी में किसानों ने सोयाबीन की खराब फसल को लेकर जल सत्याग्रहण किया. भारी बारिश से बाढ़ आने के कारण बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग किसान कर रहे हैं. भोपाल के बड़े तालाब को भरने वाली सीहोर जिले की कुलांस नदी के पास ग्राम कुलास खुर्द, कुलांस कलां, ढाबला, रामाखेड़ी, रलावती, नापली, चैनपुरा, बारवाखेड़ी, उल्झावन आदि गांव भारी बरसात से आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से बबार्द हुई खरीफ की फसल का सर्वे कराकर मुआवजे की मांग को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंचों ने तहसीलदार एवं पटवारी को अवगत भी करा दिया गया था. इसके बावजूद भी गांवों की रबि की फसलों का ना तो सर्वे किया गया और ना ही मुआवजा मिल सका. रहवासियों ने बाढ़ प्रभावित किसानों की बर्बाद हुई फसलों का जल्द सर्वे कराकर इन्हें आरबीसी 6-4 राजस्व परिपत्र के अनुसार उचित आर्थिक साहयता प्रदान करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details