Sehore Crime News: मायके में रह रही पत्नी को लेने आया पति, जाने से इंकार किया तो आग लगाकर भागा, गंभीर हालत में महिला भोपाल रेफर - सीहोर पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग
सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में एक महिला को उसके ही पति ने पेट्रोल डालकर जला कर मारने का प्रयास किया. पूरा मामला सीहोर के कस्बा क्षेत्र का है. यहां महिला का मायका है. सीहोर थाना कोतवाली टीआई नलिन बुधौलिया ने बताया कि ''महिला दीक्षा मालवीय की शादी उज्जैन में हुई थी. लेकिन बीते कई दिनों से अपने पति राजेश मालवीय से नोकझोंक होने के कारण वह मायके में रह रही थी. शनिवार को महिला का पति उसे वापस अपने घर ले जाने आया था. बातचीत के दौरान कुछ कहा सुनी हुई तो युवक ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई. उसे इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया है''. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया. जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीम उज्जैन रवाना कर दी गई है.(Sehore Crime News) (Husband sets fire on his wife in Sehore)