मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Sep 25, 2022, 5:33 PM IST

ETV Bharat / videos

सिहोर में आधी रात लगता है भूतों का मेला, देखें मेले का अद्भुत दृश्य

सिहोर जिले के रेहटी तहसील स्थित प्रसिद्ध नर्मदा के आवलीघाट पर भूतों का मेला लगता है. यह मेला हर वर्ष नवरात्रि से एक दिन पहले आने वाली अमावस्या को (पितृमोक्ष) भूतड़ी अमावस्या को लगता है. यहां दूर-दूर से लोग एक दिन पहले ही आ जाते हैं. लोगों के मुतीबिक जिन के ऊपर बाहरी बाधा भूत-प्रेत के शिकार है उनका यहां उपचार रात भर किया जाता है. यहां ऊपरी का पंडो द्वारा इलाज किया जाता हैं. कहते हैं, सुबह स्नान के बाद भूत-प्रेतों को मुक्ति मिलती है. यहां स्नान के बाद वस्त्र भी यहीं छोड़ने की धारणा है. इसके बाद लोग सालकनपुर विजासन देवी के दर्शन को पहुंचते है.(sehore bhooto ka mela) (sehore salakanpur visajan dev) (mela bhutadi amavshya sehore) (mp ghost fair) (mp news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details