Satpura Tiger Reserve में बढ़ा बाघों का कुनबा, आदिवासियों ने छोड़ा टाइगर के लिए छोड़ा था अपना आशियाना - नर्मदापुरम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
नर्मदापुरम। पिछले कुछ वर्षों से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों का कुनबा बढ़ा रहा है. वन्य प्राणियों के लिए एसटीआर क्षेत्र में विस्थापन का कार्य जारी है. विस्थापन के बाद लगातार क्षेत्र में जानवरों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. वहीं जहां कुछ वर्षों पहले तक इस क्षेत्र में आदिवासियों का आशियाना हुआ करता था, आज वहां इस क्षेत्र में बाघों का घर है. आइए आपको दिखाते हैं ऐसा ही एक वीडियो सतपुड़ा टाइगर क्षेत्र का, जिसे एसटीआर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. एसटीआर ने अपने अकाउंट पर लिखा है, "सतपुड़ा के अंदर रहने वाले कई आदिवासी समुदायों ने स्वेच्छा से अपने गांवों को एसटीआर के अंदर पार्क के क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित करने के लिए छोड़ दिया है. विस्थापित अदिवासीयों ने अपने पूर्वजों की इस जमीन को छोड़ कर जंगली जानवरों की संख्या में एवं बाघों का कुनबा बढ़ने के लिए बहुत बड़ी संख्या में जगह खाली कर दी है." (Narmadapuram Satpura Tiger Reserve)