Satna में ग्राहकों को लेकर दो दुकानदार महिलाओं में हुई मारपीट, झड़प का Video Viral - सतना महिला लड़ाई वीडियो
सतना। शहर के सिटी कोतवाली थाने के पास फुटपाथ पर बैठी महिला दुकानदारों के बीच सामान बेचने को लेकर विवाद हो गया. कहासुनी इस कदर हुई की दोनों के बीच झूमा झटकी और जमकर मारपीट शुरू हो गई. दोनों महिलाओं ने एक दूसरे को जमकर पीटा. इसका वीडियो मौके पर मौजूद किसी अन्य व्यक्ति ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. दोनों तीज त्योहार का सामान बेच रही थी. सामान खरीदने आए ग्राहक को लेकर आपस में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच एक दूसरे का बाल पकड़ कर जमकर मारपीट शुरू हो गई. Satna Two Women Fight, Satna Women Shopkeepers Clashed, Satna Women Fight Video