Satna Mayor Election: कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान, कहा- सतना की जनता कांग्रेस के साथ, मेयर पद पर दर्ज करेंगे जीत - satna mayor candidate
सतना। कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा (Satna Mayor Candidate Siddharth Kushwaha) ने शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मतदान केंद्र में पहुंच कर मतदान किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास चर्चा की. सिद्धार्थ कुशवाहा ने जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी में बताया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में जैसे जनता ने हमें विधायक बनाया था वैसे ही हम जनता से उम्मीद करते हैं. कुशवाहा के मुताबिक सतना में अनेकों ऐसे मुद्दे हैं जिन पर काम होना है. इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर सतना का विकास करना सबसे बड़ा एजेंडा है. (Satna Mayor Election) (Satna Urban Body Election)
Last Updated : Jul 6, 2022, 7:15 PM IST