सतना: अमरपाटन में तेज रफ्तार बस पलटी, 14 यात्री घायल, 5 लोगों की हालत गंभीर - ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ हादसा
सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत असरार ग्राम के पास तेज रफ्तार बस क्रमांक MP 19 p 0773 अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार करीब 14 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपचार के लिए अमरपाटन स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां से पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने घायल मरीजों से उनका हाल जाना. कलेक्टर की मानें तो, घटना ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से हुई. इसके अलावा बस के बीमा और परमिट को लेकर जांच करने की भी निर्देश दिए हैं.
TAGGED:
सतना तेज रफ्तार बस पलटी