Satna: पुलिस ने केजेएस फैक्ट्री के HR समेत 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सुपारी देकर कराई थी यूनियन लीडर की हत्या - केजेएस यूनियन नेता की हत्या
सतना। मैहर में बीते दिनों मजदूर यूनियन नेता मनीष शुक्ला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में केजेएस फैक्ट्री के एचआर हेड संजय सिंह सहित 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जिनमें से 3 आरोपी अभी फरार है, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक मजदूर नेता अक्सर मजदूरों की आवाज बुलंद करता था, जिससे फैक्ट्री प्रबंधन परेशान हो चुका था, इसी के चलते आरोपियों नें यूनियन नेता की हत्या की साजिश रच डाली. जिसके बाद तीन नकाबपोश बदमाशों ने मिलकर यूनियन नेता मनीष शुक्ला के साथ जमकर मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई. (satna kjs factory) (satna kjs factory murder case) (kjs factory murder case) (union leader murder in maihar)(murder in maihar mp) (satna crime news)