मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Ram Tapobhoomi Chitrakoot चित्रकूट में बारिश का कहर जारी, मंदाकिनी जलस्तर बढ़ा, भगवान कामतानाथ के मुंह से निकली जलधारा - Kamadgiri Chitrakoot Satna

By

Published : Aug 20, 2022, 11:14 PM IST

सतना। भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी हैं. ऐसे में फिर एक आश्चर्य जनक घटना सामने आई. चित्रकूट के कामदगिरि प्राचीन मंदिर में भगवान कामता के मुखारविंद से जल की धारा निकल रही है. भगवान कामतानाथ का अभिषेक प्राकृतिक कर रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में राम भक्त पहुंच रहे हैं. विशेष पूजा अर्चना का दौर शुरू हैं. मुखारविंद से धीमी-धीमी जलधारा निकलने का सिलसिला जारी है. दो साल पहले भी भी कुछ इसी तरह हुआ था. चित्रकूट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मंदाकिनी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जल स्तर बढ़ने से रामघाट की सभी सीढ़ियां और दुकानें डूबी चुकी हैं. लगातार बाढ़ का पानी शहर के अंदर प्रवेश कर रहा है. लोगो को घाट से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है. इधर कटनी के बड़वारा तहसील अंतर्गत पठरा गांव में बनाए गए कुंडम परियोजना के तहत तालाब विभाग की पोल खोल रहा. आलम यह है कि तालाब के एक हिस्से में लगातार जल का रिसाव हो रहा है. इससे ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि कुंडम परियोजना के तहत इस तालाब का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन देखरेख के अभाव के चलते यह तालाब फूटने की कगार पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details