मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Satna Farmer Assault: खाद मांग रहा था किसान, वितरण समिति के कर्मचारियों ने बेरहमी से पीटा, देखें Video - सतना किसान पीटाई

By

Published : Aug 2, 2022, 3:53 PM IST

सतना। मध्यप्रदेश के सतना की अमरपाटन खाद वितरण समिति के कर्मचारियों की मनमानी जोरों पर है, यहां समिति से खाद लेने के लिए गरीब किसान सुबह से लाइन लगाकर टोकन के लिए परेशान होते रहते हैं. वहीं जब किसान द्वारा समिति के कर्मचारियों से टोकन की मांग की जाती है, तो कर्मचारियों द्वारा किसानों पर गुंडागर्दी दिखाई जाती है. (Satna Farmer Assault) ऐसे ही आज एक किसान के साथ समिति कर्मचारियों ने जमकर लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. बाद में घटना की सूचना मिलने पर मौके पर तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और पुलिस बल पहुंच गया, मामले को शांत करवाया. (fertilizer workers beat up farmer in satna)

ABOUT THE AUTHOR

...view details