मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Satna Drunker Video Viral: नशे में धुत शराबी सूखे नाले में गिरा, लगातार उठने की करता रहा कोशिश, लोगों ने बनाया वीडियो - सतना नशे में धुत व्यक्ति सूखे नाले में गिरा

By

Published : May 23, 2022, 4:10 PM IST

सतना। सिविल लाइन चौराहे के पास से नशे में धुत एक शराबी सूखे नाले में गिर गया. शराबी इतना नशे में था कि वे अपने आप को संभाल नहीं पा रहा था. नाले में गिरने के बाद वह घायल भी हो गया इसके बाद वह लगातार नाले से बाहर निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन नशा इतना ज्यादा था कि उसका शरीर उसका साथ नहीं दे रहा था. इस दौरान शराबी के हरकतों को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अपने कैमरों में कैद कर लिया. हालांकि बाद में वहां मौजूद लोगों ने घायल शराबी को नाले से निकाल कर उसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया. (Satna Drunker Video Viral) (Satna drunk man falling in dry drain)

ABOUT THE AUTHOR

...view details