Watch Video: बीजेपी पार्षद प्रत्याशी अनीता तिवारी की दबंगई, पड़ोसी महिला का मकान गिराया, मारपीट का वीडियो वायरल - सतना लेटेस्ट न्यूज
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी (Maihar BJP Councilor Candidate Anita Aiwari) की दबंगाई सामने आई है. चुनाव समाप्त होते ही वार्ड क्रमांक 22 की बीजेपी प्रत्याशी अनीता तिवारी ने पड़ोसी महिला का घर गिरा दिया. विरोध करने पर उसके साथ जमकर मारपीट की. घटना को लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में कैद कर लिया. पीड़ित महिला अहिल्या त्रिपाठी अपने पट्टे की जमीन पर मकान का निर्माण करा रही थी. भाजपा प्रत्याशी अनीता को इसकी खबर लगी तो वहां पहुंच गईं और निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया. अनीता तिवारी यहीं नहीं रूकीं, सत्ता के दम पर उस विधवा महिला के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद पीड़ित महिला मैहर थाने पहुंची. लेकिन राजनीतिक रसूख के चलते उसे सिर्फ जांच का आश्वासन दिया गया. मारपीट की घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है(MP Nikay Chunav 2022) (BJP Councilor Candidate Anita Aiwari Demolished woman house) (Satna Maihar assault video goes viral) Disclaimer: ईटीवी भारत इस वीडियो की वैधानिकता की पुष्टि नहीं करता.