Sarva Pitru Amavasya 2022: पितृमोक्ष अमावस्या आज, दूर-दूर से तर्पण करने मां नर्मदा नदी के घाट पहुंचे लोग - श्राद्ध पक्ष 2022
देवास। साल की सबसे बड़ी अमावस्या सर्वपितृ के मौके पर आज देश भर के हजारों श्रद्धालु पितरों की आत्मा की शांति के लिए नेमावर में मां नर्मदा नदी के घाट पर पहुंचे, जहां तर्पण करने के साथ-साथ दूध चढ़ाया. सर्वपितृ अमावस्या पर्व के साथ 15 दिन के श्राद्ध पक्ष का समापन हो गया. ,देर रात से ही करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालु नेमावर पहुंचे, इस दौरान SDM त्रिलोकचंद गौड, तहसीलदार राजेन्द्र गुहा, ASP ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा व 200 से अधिक शासन प्रशासन की टीम श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नेमावर में मौजूद थीं. सर्वपितृ अमावस्या के मौके पर नेमावर में नर्मदा के तट पर लोग अपने पूर्वजों के मोक्ष के लिए तर्पण, दूध चढ़ाने सहित स्नान दान करने पहुंचते हैं. Sarva Pitru Amavasya 2022