Sagar Crime News: मैरिज गार्डन में की 6 लाख की चोरी, पकड़ में आया चोर, फिर जमकर हुई धुनाई - मैरिज गार्डन में घुसा सागर चोर
सागर। शहर में मैरिज गार्डन में शादी के दौरान चोरी की एक वारदात सामने आई है. कई चोरियों को अंजाम देने वाला आरोपी मैरिज गार्डन में चोरी की नियत से गया था, लेकिन सीसीटीवी के जरिए मैरिज गार्डन के स्टाफ ने उसे पकड़ लिया. शादी के समय कर्मचारी सीसीटीवी पर भी खास नजर बनाए हुए थे. इस दौरान एक चोर फोन पर बात करते करते चोरी करने की नियत से कमरे में घुसा था, लेकिन चोरी कर वह मौके से फरार होता उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसी चौर ने पिछले हफ्ते मोतीनगर थाना क्षेत्र के दो मैरिज गार्डन में भी करीब 6 लाख रुपए की चोरी की थी. जिसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है. अब पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी ने 2 दिन पहले अन्य मैरिज गार्डन में भी कराई गई थी, लेकिन चोर को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिल रही थी. वहीं आरोपी ने दोनों मैरिज गार्डन में 2 दिन में की गई करीब 6 लाख की चोरी करना भी कबूल कर लिया. (sagar thief entered marriage garden)