Sagar Girl Student Drama: कॉलेज की छत पर छात्रा का ड्रामा, मोबाइल और बैग खो जाने पर दी आत्महत्या की धमकी - सागर की लड़की ने दी आत्महत्या की धमकी
सागर। शहर के बस स्टैंड इलाके में स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय से एक मामला सामने आया है. महाविद्यालय की छात्रा ने बिल्डिंग की छत पर चढ़कर हंगामा किया (Sagar Girl On Roof of College). छात्रा का मंगलवार को कॉलेज में पेपर था, इसलिए उसने कॉलेज के रिसेप्शन पर अपना मोबाइल और पर्स जमा कर दिया था. जब वो पेपर देकर लौटी तो उसका मोबाइल और पर्स गुम हो गया था. इसकी शिकायत उसने महाविद्यालय प्रबंधन से की, लेकिन उन्होंने उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया. इस बात से नाराज होकर वो कॉलेज की छत की बाउंड्री पर चढ़ गई और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी. करीब एक घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस ने सूझबूझ से छात्रा को नीचे उतारा. पुलिस ने उसकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. (Sagar Girl High Voltage Drama) (Sagar Girl Student lost mobile)