किसानों के लिए घाटे का सौदा बनी लहसुन की खेती, बुंदेली गीत के जरिए सुनाई अपनी व्यथा - लहसुन की खेती बनी किसानों के लिए घाटे का सौदा
सागर। आमदनी दोगुनी करने के नाम पर बुंदेलखंड का किसान लहसुन की खेती करके परेशान हो गया है. बुंदेलखंड में लहसुन की खेती करने वाले किसानों को फसल के उचित दाम न मिलने से किसान अपनी फसल को फेंकने के लिए मजबूर हैं. इन हालातों में रहली विकासखंड के छुल्ला गांव के एक किसान ने अपनी व्यथा को बुंदेली गीत के जरिए गा दिया. अब किसान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लहसुन की खेती कर अपनी लागत तक गंवा चुके किसान अपने गीत के जरिए सरकार के लिए खरी-खोटी सुना रहे हैं. (sagar farmer sung bundeli song)