विवादित बयान पर बागेश्वर महाराज की सफाई, कहा- बुलडोजर शब्द किसी को दंगा लग रहा हो, तो यह उसकी मूर्खता है... - सागर बागेश्वर महाराज
सागर। बंडा में चल रही राम कथा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा को लेकर दिए बयान पर बागेश्वर महाराज ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. मेरा उद्देश्य किसी धर्म को ठेस पहुंचने और किसी को भड़काने का नहीं था. उन्होंने कहा कि यह बयान सनातन धर्म और अपनी बहन बेटियों की रक्षा के लिए दिया था. महाराज ने तो इतना भी कह दिया कि जो लोग मेरे बयान को गलत समझ रहे हैं वो मूर्ख हैं. उन्होंने कहा कि बुलडोजर शब्द का उपयोग करने का मतलब दंगा से नहीं था. अगर कोई इसे दंगा समझता है तो वह मूर्ख है.