Ratlam Road Accident: रतलाम में बाइक और डंपर के बीच टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत - रतलाम सड़क हादसे में तीन की मौत
रतलाम। रविवार को फोरलेन पर सिमलावदा के पास सड़क हादसा हुआ. इसमें भाई, बहन सहित पिता कि मौत हो गई. ये तीनों बाइक पर वापस बडनगर से खाचरौद जा रहे थे. इसी दौरान सिमलावदा के पास डंपर से बाइक की टक्कर हो गई. ग्रामीणों के अनुसार पिता बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, लेकिन घायल बेटी आधे घंटे तक इलाज के लिए तड़पती रही. रहवासियों की सूचना पर भी फोरलेन कंपनी कि एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, जिसकी वजह से लड़की की मौत हो गई. ग्रामीणों ने तीनों शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतक के परिजनों को सूचना दी. (Ratlam Road Accident) (Ratlam Collision between bike and dumper)