बैतूल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों में जोरदार टक्कर, एक की मौत 11 घायल
बैतूल। नेशनल हाईवे छिंदवाड़ा पर सोमवार दो कारों की टक्कर हो गई., जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 11 लोग घायल हो गए हैं. दुर्घटना सोमवार की दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है. घायलों को NHAI की एंबुलेंस से अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों कार बहुत तेज गति से चल रही थीं और आमने सामने से टकरा गईं. इनोवा में 10 लोग सवार थे जो नागपुर से मोरखा पूजा करने रंगोली बाबा के दरबार में आए थे. वहीं दूसरी गाड़ी में गिरनाखेड़ी के लोग सवार थे. (road accident in betul) (betul road accident one died)