Rewa Fire News पान की दुकान पर अवैध रूप से पेट्रोल बेचना पड़ा भारी, गैलन में रखे पेट्रोल में भड़की आग, देखें वीडियो
रीवा। जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र स्थित बघेड़ी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के बाजार में स्थित एक दुकान में अचानक आग भड़क गई. जिस पान की दुकान में आग भड़की, उस दुकान का मालिक अवैध रूप से पेट्रोल की खुलेआम बिक्री करता था. देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने जब आग को बुझाने का प्रयास किया तो वह इसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गए. बताया जा रहा है की एमपी-यूपी बॉर्डर होने के कारण दुकानदार यूपी से सस्ते दाम में पेट्रोल खरीदकर गांव में बिक्री करता था. पान की दुकान के अंदर रखे गैलन में अवैध पेट्रोल में आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Sep 15, 2022, 4:52 PM IST