मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Rewa Crime News: रीवा में चाकू लहराने वाले सिरफिरे युवक को जाबांज सिपाही ने किया गिरफ्तार, सरेआम फैला रहा था दहशत - Rewa youth waved knife from car

By

Published : Sep 24, 2022, 7:09 PM IST

MP News:रीवा में एसपी कार्यालय के पास तेज रफ्तार कार चलाते हुए विंडो के बाहर चाकू लहराने वाले युवक को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले युवक के इस हरकत से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि अमहिया थाना पुलिस ने एक सरफिरे युवक को पकड़ा है, युवक तेज रफ्तार में कार चलाते हुए विंडो खोलकर लोगो को चाकू दिखा रहा था. मीडिया के साथियों ने गस्त कर रहे पुलिस कर्मियों को तत्काल इसकी सूचना दी और पीछा कर के कार सवार युवक पकड़ लिया. पकड़ा गया युवक प्रथम दृष्टया नशे का आदी लगता है. तथा मानसिक रूप से विक्षिप्त भी समझ में आता है. जिससे पूछताछ की जा रही है. (youngman waving knives in rewa) (Rewa Crime News) (rewa viral video knife) (rewa viral video knife)

ABOUT THE AUTHOR

...view details