Bear Rescue Operation: कुएं में गिरा भालू गांव में मचा हड़कंप, Video में देखें कैसे ऑपरेशन चलाकर बचाई गई भालू की जान - भालू बचाव अभियान का वीडियो वायरल
रीवा। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह गांव में स्थित कुएं में रविवार को एक भालू गिर गया. उसे गिरा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस सहित वन विभाग को सूचना दी. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और भालू का रेस्क्यू किया गया. गांव में विचरण करते हुए रात के समय भालू कुएं में गिर गया, जिसकी जानकारी आज सुबह स्थानीय लोगों को लगी. उन्होंने पहले तो भालू को निकालने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके फिर बाद में प्रशासनिक अमले को सूचना दी गई. वन विभाग की टीम ने भालू को पहले बेहोश किया और फिर रेस्क्यू कर सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया. अब वन विभाग की टीम उसे जंगल में छोड़ेगी. (Bear Rescue Operation Video)