रत्नागिरी: तौकते का हाल सुबह 10 बजे क्या रहा ? - रत्नागिरी
रत्नागिरी। तौक्ते तूफान के चलते पश्चिमी तट से सटे इलाकों में अलर्ट जारी है. तौक्ते अरब सागर में आगे बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के तटीय क्षेत्र में हल्की बारीश की शुरूआत हो गई है. तूफान कि स्थिती का जायजा लिया है रत्नागिरी के संवाददाता राकेश गुडेकर ने.