Ratlam Truck Accident: पेट्रोल पंप पर खड़ी महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, देखें एक्सीडेंट का खतरनाक Video - Ratlam accident video
रतलाम। एक चौंकाने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई इस घटना में साफ दिख रहा है कि, एक महिला पेट्रोल पंप के पास रोड पर खड़ी थी. पीछे से आ रहा ट्रक पेट्रोल पंप की ओर मुड़ता है. (Ratlam Truck Accident) इसके बाद महिला को टक्कर मार देता है. महिला जमीन पर गिर जाती है और ट्रक के अगले पहिए की चपेट में आ जाती है. (Ratlam Petrol Pump Woman Accident) इसके बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को रिवर्स करता है और घटनास्थल से फरार हो जाता है. गनीमत है कि हादसे में महिला की जान नहीं गई. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसका उपचार जारी है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.