रतलाम में बेटियों ने निभाया बेटों का फर्ज, मां का किया अंतिम संस्कार - रतलाम में बेटियों ने निभाया बेटों का फर्ज
रतलाम। जिले की दो बेटियों ने एक बार फिर समाज में बेटी के महत्व को प्रतिपादित किया. दरअसल रतलाम के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत मीरा मीणा का हार्ट अटैक से निधन हो गया. मीरा के केवल दो बेटियां ही हैं, बेटा कोई नहीं है. मीरा के पति प्रकाश मीणा की वर्ष 2003 में मौत हो चुकी थी. जब दोनों बेटियां बहुत छोटी थी. पति की जगह उनको नोकरी मिली. रतलाम में अकेले रहकर दोनों बच्चियों को पाल पोसकर बड़ा किया. पढ़ाया लिखाया और समाज में अच्छी जगह शादी की. दोनों बेटियां भोपाल में हैं. 30 सितंबर को मीरा सुबह ड्यूटी पर डीआरएम आफिस गईं. दोपहर में खाने के लिए वापस घर आईं तो उन्हें तबियत कुछ ठीक नहीं लगी. जिसके बाद वह वापस ऑफिस नहीं गयी. स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की सूचना कर दी. सूचना मिलने पर दोनों बेटियां अपने पतियों के साथ रतलाम आई. यहां से बेटियां और दामाद उन्हें इंदौर इलाज के लिए ले गए. जहां उनको दूसरा ह्रदयघात आने से स्वास्थ्य और बिगड़ गया और उनकी कल रात को मौत हो गयी. हालांकि उनके साथ उनके रिश्तेदार भी इंदौर साथ में थे. वह अपनी मां के शव को लेकर रात को ही रतलाम आई. यहां सुबह उन्होंने अपनी मां का अन्तिम संस्कार किया.
TAGGED:
ratlam news