बालाघाट में दुर्लभ वन्यजीव जीवित पैंगोलिन की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, ग्राहक बनकर वन अधिकारियों ने पकड़ा - बालाघाट में पैंगोलिन की तस्करी
बालाघाट। दुर्लभ वन्यजीव जीवित पैंगोलिन की तस्करी का मामला सामने आया है. पैंगोलिन की तस्करी करते दो आरोपियों को वन अमले की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पेंगोलिन को बेचने की फिराक में थे. इसकी सूचना मुखबिर ने वन अमले को दी. जिसपर वन अमला ग्राहक बनकर मौके पर पहुंचा और 40 लाख रुपए में आरोपियों से पैंगोलिन का सौदा किया. सौदे के बाद जैसे ही आरोपी पेंगोलिन को लेकर मौके पर पहुंचे, वन अमले की टीम ने उन्हें दबोच लिया. (Live Pangolin Smuggled in balaghat) (rare wildlife live pangolin smuggled)