Ranji Trophy 2022: मुंबई के खिलाफ यश दुबे ने ठोका शतक, ईटीवी भारत ने यश की बुआ से की बात - रणजी ट्रॉफी यश दुबे
नर्मदापुरम। रणजी ट्राफी (Ranji Trophy 2022) में एक अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज यश दुबे का नर्मदापुरम से भी एक अहम नाता रहा है. यश के दादा का घर नर्मदापुरम में है. उनके घर पर भी आज फाइनल मुकाबला देखने के लिए उत्साह रहा है (Yash Dubey scored century against Mumbai). आज नर्मदापुरम में यश के घर उसकी बुआ से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. जिन्होंने आने वाले समय में यश को बहुत बधाई दी. उन्होंने कामना करते हुए कहा यश आने वाले समय में इंडियन टीम में देखना चाहती हूं. यश की बुआ ज्योति दुबे ने बताया की जब यश छोटा था तो उसे क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था. उन्होंने बताया यश के दादा मोहन दुबे को भी बहुत क्रिकेट का शौक था. इसी की वजह से यश भी क्रिकेट खेलने लगा.