Khargone Violence: बेटे की खोज में मां लापता, मां के इंतजार में सूख गए बच्चों की आंखों के आंसू, 5 दिन से लापता है लक्ष्मीबाई - रामनवमी खरगोन हिंसा
खरगोन। 5 दिन से लापता महिला लक्ष्मीबाई का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. लक्ष्मीबाई नाम की महिला हिंसा के दिन से ही लापता है. वह अपने बच्चे की खोज में घर से बाहर निकली थी, लेकिन इसके बाद से ही उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है. वहीं लक्ष्मीबाई का बेटा तो घर आ गया, लेकिन महिला घर वापस नहीं लौटी. अब महिला का परिवार पुलिस से गुहार लगा रहा है. पुलिस गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच में जुटी गई है. लेकिन मासूम बच्चे मां के नहीं मिलने से बिलख रहे हैं. मासूमों की आंखें अपनी मां का रास्ता देख रही हैं.
Last Updated : Apr 16, 2022, 1:31 PM IST