Raksha Bandhan 2022 ग्वालियर और इंदौर सेंट्रल जेल में कैदियों को बहनों ने बांधी राखी, देखें वीडियो - ग्वालियर सेंट्रल जेल
ग्वालियर/इंदौर। केंद्रीय कारागार में साढे़ तीन हजार से ज्यादा कैदी बंद हैं, जिन्हें राखी बांधने करीब 12 हजार से ज्यादा महिलाएं पहुंचीं थीं. इन में बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक शामिल थी. राज्य शासन ने पहले सुरक्षा कारणों और फिर कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जेल में मिलने को लेकर रोक लगा दी थी. इसे लेकर प्रदेश भर में जेल में बंद महिलाएं रक्षाबंधन और भाई दूज जैसे पर्व पर भी अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी मंगल कामना नहीं कर पा रही थी. लेकिन राज्य सरकार ने इस पर संवेदनशीलता से विचार करने के बाद 2 दिन के लिए गुरुवार और शुक्रवार को महिलाओं को अपने भाइयों को जेल में राखी बांधने की छूट दी थी. इंदौर की सेंट्रल जेल में भी राखी को लेकर अलग तरह से सेलिब्रेशन देखने को मिला. महिलाओं ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध रक्षाबंधन मनाया. Raksha Bandhan 2022, Gwalior Central Jail Prisoners Sisters Ties Rakhi
Last Updated : Aug 12, 2022, 9:08 PM IST