Rajya Sabha Election: बीजेपी से सुमित्रा वाल्मीकि ने किया नामांकन, कहा- जेपी नड्डा से घरेलू रिश्ते लेकिन पार्टी में कभी पद की लालसा नहीं रखी
भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा के लिए बीजेपी ने जबलपुर की सुमित्रा वाल्मीकि को मैदान में उतारा है. उनाक राज्यसभा पहुंचना भी तय है. इस मौके पर Etv Bharat से बातचीत में सुमित्रा ने कहा कि आजादी के 75वर्ष में पहली बार कोई दलित महिला राज्यसभा जा रही है. ये एक जिम्मेदारी बड़ी है जिसके लिए पार्टी ने मुझे चुना है. सुमित्रा वाल्मीकि जबलपुर की वरिष्ठ नेता हैं और तीन बार पार्षद रह चुकी हैं. उन्होंने जबलपुर नगर निगम के अध्यक्ष पद पर भी काम किया है. वहीं राज्यसभा का नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी कार्यालय पहुंची सुमित्रा वाल्मीकि ने Etv Bharat से बात की. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी में ही संभव है कि एक निचली पंक्ति वाला व्यक्ति अहम पद तक पहुंच सकता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ता किसी पद को आशा नहीं करता बल्कि वो उसे पाने के लिए काम करता है. (Rajya Sabha Candidate Sumitra Valmiki)