मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Bina Railway Station: ट्रेन के आगे ट्रैक पर चल रहा था बैल, रेलवे की बड़ी लापरवाही - Bina Junction railway station

By

Published : Aug 7, 2022, 7:48 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के बीना रेलवे स्टेशन में रेलवे और जीआरपी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पंजाब से मुंबई की ओर जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची तो यहां पहले से प्लेटफार्म पर एक बैल मौजूद था. जो ट्रेन के आगे-आगे चलता रहा और काफी देर तक ट्रेन का ड्राइवर उसे हॉर्न बजाकर हटाने की कोशिश करता रहा. रेलवे ट्रैक पर बैल को हटाने के लिए रेलवे का ना कोई कर्मचारी मौजूद था ना ही रेलवे की सुरक्षा संभाल रही जीआरपी का कोई जवान. यहां मौजूद प्लेटफार्म पर लोगों ने इस बैल को ट्रैक से हटाया. (Bina Railway Platform Bull) (Bina Junction railway station ) (Bull on Bina Train Platform ) (Bina GRP Big negligence)

ABOUT THE AUTHOR

...view details