मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Ranveer Singh Nude Photoshoot: इंदौर में रणवीर सिंह के न्यूड फोटो शूट का अनोखा विरोध, सामाजिक संस्था ने कपड़े इकट्ठा कर एक्टर को भेजने की बात की - कपड़े एकत्रित करती इंदौर सामाजिक संस्था

By

Published : Jul 24, 2022, 11:00 PM IST

इंदौर। फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की न्यूड फोटो को लेकर देशभर में अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. न्यूड फोटो शूट के लिए लगातार ट्रोल हो रहे फिल्म एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ इंदौर में भी विरोध शुरू हो गया है(Ranveer Singh Nude Photoshoot). इंदौर में एक सामाजिक संस्था के द्वारा अलग तरह का विरोध प्रदर्शन किया गया. इंदौर में सड़क से कचरा उठाने के बाद अब मानसिक कचरे को भी खत्म करने की कवायद शुरू की गई है. आर्दश मार्ग पर स्थित नेकी की दिवार के पास रणवीर सिंह के लिए कपड़े एकत्रित किए गए. कुछ समाजसेवियों ने इस मुहिम को शुरू किया है. इनका कहना है, कि रणवीर सिंह यूथ आइकॉन है, जिन्हें यूथ फॉलो करता है और इस तरह के फोटो शूट सस्ती लोकप्रियता को दर्शाता है. इस प्रदर्शन में लोगों ने रणवीर सिंह को कपड़े भेजने की बात भी कही गई.(Protest Against Ranveer Singh Nude Photoshoot) (Indore social organization collecting clothes)

ABOUT THE AUTHOR

...view details