प्रियंका रेड्डी के गुनहगारों का जलाया गया पुतला, फांसी देने की मांग - Dr. Priyanka Reddy raped
होशंगाबाद। सिवनी-मालवा के कुसुम कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी के साथ गैंगरेप और जिंदा जला देने की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चारों आरोपियों का पुतला भी जताया. सभी की मांग है कि इन दरिंदों को फांसी दी जाए.